अमरोहा, सितम्बर 22 -- गजरौला, संवाददाता। गंगास्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गहरे पानी में जाने पर डूब रहे एक श्रद्धालुओं को तहसीलदार ने केवट के साथ मिलकर बचाया। दोनों ने श्रद्धालु को नाव मे खींच लिया। गंगा उफान पर है। श्रद्धालु गहरे पानी में स्नान न करें, इसके लिए बेरिकेडिंग की गई थी। इसके अलावा पीएसी नाव से गंगा में गश्त कर रही थी। तहसीलदार मुसाराम थारू भी केवट ओमपाल को साथ लेकर नाव से गंगा में गश्त कर रहे थे। तभी एक श्रद्धालु स्नान करते वक्त गहरे पानी में चला गया। उसने बचाने के लिए पानी में हाथ पैर मारने शुरू किए। तभी तहसीलदार की नजर पड़ गई। उन्होंने केवट से नाव जल्दी ही श्रद्धालु के पास ले जाने की बात कही। समय से पहुंचकर तहसीलदार व केवट ने श्रद्धालु को नाव में खींचकर उसकी जान बचाई। एसपी ने नेशनल हाईवे ...