सासाराम, सितम्बर 5 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के करुप महादलित टोला के बधार में शुक्रवार को गहरे पानी में डुबने से कृषि समन्वयक की पत्नी की‌ मौत हो गई। इस आशय की जानकारी मुखिया वरुण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि करुप टोला निवासी कृषि समन्वयक सत्य नारायण पासी की 50 वर्षीया पत्नी रीता देवी गांव के बधार में मवेशियों के लिए घास लाने गई थी। वापसी के दौरान आहर के तटबंधों से गुजरने के दौरान पैर फिसला गया। जिससे वह गहरे पानी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेतों में काम करने के दौरान दूर से महिला को पानी गिरते देख उस दौड़ पड़े। पानी में ढूंढने का काफी प्रयास किया गया। एक घंटे बाद महिला को पानी से बाहर निकाला गया। जिसे‌ निजी अस्पताल लाया गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को...