लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- पसगवां/उचौलिया। सोमवार को पसगवां थाना क्षेत्र में छह दोस्त एक नहर की झाल में नहा रहे थे। नहाते समय सभी डूबने लगे। पर पांच युवक तो बचा लिए गए। पर एक युवक गहरे पानी में चला गया। यह देखकर बाकी दोस्तों में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को झाल से बाहर निकाला और उसे सीएचसी पर ले गई। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव खरगापुर निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामकिशुन, 18 वर्षीय वीरू पुत्र श्यामधर, 14 वर्षीय सरोज पुत्र विनोद, 18 वर्षीय रवि पुत्र नन्हू, 16 वर्षीय सचिन पुत्र राजू, 18 वर्षीय अगम मिश्रा पुत्र गुड्डे मिश्रा पास के गांव किशनपुर में मूड़ी झाल में नहाने गए थे। सभी डूबने लगे। लेकिन वे किसी तरह किना...