मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- शहर में चारों तरफ विकास की पहिया घूम रही है। सोमवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में भी 80 करोड़ के निर्माण कार्य कराने की मंजूरी मिली है , इन सबके बावजूद शहर की परिक्रमा मार्ग गहरे गड्ढे में फंस कर रह गई है। यहां से जहां रोजाना स्कूली वाहन, एंबुलैंस और भारी वाहन के साथ सैकड़ों लोग दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से गुजरते हैं वहीं आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। कई बार सवार ढोने की वजह से ई रिक्शा पलट चुकी है बावजूद किसी अधिकारी या फिर जनप्रतिनिधि ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली है। सिर्फ कागजों में भी योजना तैयार कर रह जाती है। मुजफ्फरनगर शहर के परिक्रमा मार्ग की स्थिति इन दिनों किसी खतरे के संकेत से कम नहीं है। शहर के चारों ओर फैला यह मार्ग, श्रीराम कालेज, वसुंधरा कालोनी, टिकैत कालोनी के अलावा ए टू जेड कालोनी की तरफ ज...