मोतिहारी, सितम्बर 1 -- पीपराकोठी। कोटवा के मथुरापुर मठगोपाल गांव में रविवार की सुबह गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान रौशन कुमार के पुत्र करण कुमार (06 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुबह झमाझम हो रही बारिश में शौच के लिए घर के समीप खेत में गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में गिर गया। जब बारिश खत्म हुई तब बच्चे को घर पर न देख परिजन खोजबीन की। तब उक्त गड्ढे में शव उपालाते देख किसी ने सूचना दी। शव गड्ढे से निकाला गया। तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गया। बच्चा दो भाई में छोटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...