सासाराम, अगस्त 28 -- करगहर/दिनारा, एक संवाददाता। दिनारा थाना क्षेत्र के भगीरथा गांव के समीप गुरुवार शाम अनियंत्रित पिकअप ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार उत्तर प्रदेश की एक महिला तीर्थ यात्री की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांचोपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...