मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के भगौती देई घाटी स्थित एक खदान में शनिवार की सुबह ड्रिल करते समय मजदूर पर अचानक बोल्डर गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। खदान में मौजूद लोगों ने जख्मी मजदूर को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव निवासी 28 वर्षीय बाबूलाल पुत्र गोविंद सिंहे कंप्रेशर मशीन से ड्रिल करने का काम करते हैं। वें ट्रैक्टर चालक मनोज के साथ सुबह लगभग आठ बजे अहरौरा के भगौती देई घाटी स्थित एक खदान पर पहुंचे। ट्रैक्टर में कंप्रेशन मशीन टोचन थी। बाबूलाल पहाड़ में ड्रिल कर रहा था। उसी दौरान अचानक उसके ऊपर पत्थर का एक टुकड़ा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उसके सिर और कमर में चोट आई। घटना के बाद खदान में मौजूद कर्मियों में अफरा तफरी म...