प्रयागराज, जुलाई 19 -- गहरेबाजी के सुरक्षित आयोजन को लेकर शनिवार को अश्व पालकों की बैठक नैमिष कुमार धर्मशाला चौखंडी कीडगंज में आयोजित की गई। इस मौके पर पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की कि गहरेबाजी के दौरान दोपहिया वाहन साथ लेकर न चलें क्योंकि इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। गहरेबाजी संघ के अध्यक्ष राजीव भरद्वाज के अनुसार गहरेबाजी में विष्णु प्रसाद शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, असीम भरद्वाज, हेमंत भरद्वाज, अभिषेक शर्मा, मो. नफीस, सैफ, सलीम, साबू, शमशेर, रमन यादव, फहद खान, सलमान खान, बदरे आलम और ओसामा के ही घोड़े प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के घोड़े गहरेबाजी में भाग नहीं ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...