पौड़ी, अगस्त 18 -- थलीसैंण के सौंठ मोटर मार्ग पर बनाणी के पास पैराफिट पर बैठे एक शिक्षक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। शिक्षक राप्रावि बनाणी में सहायक के अध्यापक के पद पर सेवारत थे। वह रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित कंडारा गांव के रहने वाले थे। थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि सोमवार को थलीसैंण ब्लॉक के बनाणी गांव में पैराफिट में बैठे एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया। लेकिन बारिश व तेज बहाव के चलते सफल नहीं हो पाए। बताया कि मृतक की पहचान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में सेवारत सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल (44 वर्ष) पुत्र पानू लाल निवासी ग्राम कंडारा अगस्तमुनि ब्लॉक रुद्रप्रयाग जिले के रुप में हुई है। बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम सीएचसी पैठा...