मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- अहरौरा। सोनभद्र में खदान धंसने से आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की मौत के बाद भी जिला प्रशासन और खनन विभाग मौन बना हुआ है। अहरौरा इलाके में गहरी खदानों के बीच कभी सोनभद्र जैसी घटना हो सकती है। लगभग सौ से डेढ़ सौ फीट तक गहरी खदानें हो गई हैं। गुरुवार सुबह क्षेत्र के कंचनपुर पहाड़ी के पास लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खदान में कार्य के दौरान एक मुंशी की जान चली गई। इसके पूर्व भी अहरौरा क्षेत्र के विभिन्न खदानों में कई श्रमिक और तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में भगवती देई, सोनपुर, चकजाता, चिरैया, लालपुर, एकली, धुरिया, कंचनपुर, दुर्गाजी समेत अन्य ग्राम पंचायतों में सौ से अधिक खदानें स्वीकृत हैं। इन खदानों में मानकों को दर किनार कर कंप्रेशर मशीन से ड्रील कर बड़े पैमाने पर ब्लास्टिंग की जाती है। आज स्थिति यह है कि जहां पहले पहाड़...