गिरडीह, मई 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। दुधीटांड स्कूल के छात्रों के समक्ष पानी संकट का मामला गहराता जा रहा है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी ने कहा कि तीन दिनों पहले स्कूल का चापकल खराब हो गया था। स्कूल मे पानी की विकट संकट उत्पन्न हो गई थी। स्कूल के प्रधानाध्यापिका द्वारा मुखिया प्रतिनिधि को टैंकर से पानी की व्यवस्था करने की भी बात कही गई थी, लेकिन पंचायत के टैंकर में खराबी होने के कारण टैंकर से स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी। इस परिस्थिति मे स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित प्रमुख के घर से पाइपलाइन द्वारा स्कूल के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई थी। हालांकि पीएचईडी विभाग के जेई को इसकी सूचना मिलने पर खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कराई गई है, लेकिन चापकल का बोर धंस जाने के कारण स्कूल मे रनिंग वाटर काम नहीं आ रहा है और अधिक देर त...