लखीसराय, दिसम्बर 19 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र से उपयोग बाद निकलने वाले पानी की जल निकासी समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। आवासित इलाकों से निकलने वाला पानी किसानों की कृषि योग्य भूमि में प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। इसी को लेकर बीते सोमवार को किसानों ने जल निकासी के मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया। जिससे आसपास के शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। समस्या के त्वरित समाधान के लिए नगर परिषद प्रशासन ने पंपिंग सेट की मदद से पानी को नगर के पूर्वी क्षेत्र की ओर निकालना शुरू किया। यह प्रक्रिया सोमवार से मंगलवार तक चली, लेकिन बुधवार को पूर्वी क्षेत्र के ग्रामीणों के विरोध के बाद पंपिंग कार्य रोक दिया गया। इसके बाद जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह शिथिल हो गई और नगर परिषद द्वारा पंपिंग सेट हटा ...