प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल के लिए मंगाए गए फ्लोटिंग बैराज से निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। निर्माण के जिस स्थल पर दो स्पैन रखे जाने हैं, वहां पर डेढ़ मीटर गहराई मिलने के बाद सिंगला कंपनी के अधिकारियों ने अनुकूल स्थिति मिलने पर कार्य करना प्रारंभ किया। अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2026 तक 320-320 मीटर के दो स्पैन रखने के साथ ही पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बाढ़ के दौरान पुल का निर्माण कार्य ना प्रभावित हो, इसके लिए वाराणसी से जलमार्ग के जरिए बैराज 20 जुलाई को प्रयागराज पहुंचा था। लेकिन स्पैन रखे जाने वाले स्थान पर डेढ़ मीटर गहराई नहीं मिलने की वजह से निर्माण कार्य नहीं शुरू कराया जा सका था। तीन दिनों से जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। इस बीच 30 जुलाई की रात तक स्पैन रखे जाने वाले स्थान पर ...