गिरडीह, अगस्त 26 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरखांगो में प्रबंधन समिति के चुनाव में लगातार आ रही बाधाओं को दूर करते हुए सोमवार को हुई आमसभा में पुरानी प्रबंधन समिति को भंग करते हुए नई प्रबंधन समिति का चुनाव कर रंजीत सिंह यादव को अध्यक्ष चुन लिया गया। विदित हो कि प्रबंधन समिति का समय पूरा होने के उपरांत नई प्रबंधन समिति का चुनाव होना था पर विवाद के कारण प्रबंधन समिति का चुनाव नहीं हो पा रहा था। पिछले छह माह से पुरानी समिति की देखरेख में प्रबंधन समिति का संचालन किया जा रहा था। वहीं लोगों द्वारा लगातार प्रबंधन समिति के पुनर्गठन की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए राज्य परियोजना निदेशक रांची तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरिडीह के आदेशानुसार अविलंब प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर रिपोर्ट सुपुर्द...