हाथरस, नवम्बर 7 -- हसायन। विकासखंड कार्यालय में गुरूवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर टैंडर प्रक्रिया के कार्य को लेकर गहमा गहमी का माहौल व्याप्त रहा।क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह पीलू भैया के द्वारा दैनिक समाचार पत्रों में क्षेत्र में कराए जाने वाले सत्रह अक्तूबर को निकाले गए थे।इक्कीस दिन बाद गुरूवार को क्षेत्र पंचायत के कार्यालय में क्षेत्र पंचायत से होने कार्यो के टैंडर प्रक्रिया के दौरान निविदा प्रपत्रों की बिक्री गुरूवार की शाम तक निर्धारित थी।गुरूवार की देर शाम तक ब्लाक कार्यालय पर गहमा गहमी के बीच सत्ताइस कार्यो में से कुल छब्बीस कार्यो के निविदा प्रपत्र फार्माे की बिक्री की गई। ब्लाक कार्यालय पर निविदा टैंडर प्रक्रिया के कार्य होने के क्षेत्र पंचायत से कराए जाने वाले कार्यो को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत...