मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में कई दिनों तक चली आपाधापी के बीच पांच हजार छात्रों की डिग्रियां बनीं। सैकड़ों छात्रों की डिग्रियां नहीं बन सकीं। परीक्षा विभाग में कई दिनों तक विशेष रूप से डिग्री बनाने का काम किया गया। छुट्टी के दिन भी परीक्षा विभाग के कर्मियों ने डिग्री बनाई। इसके बाद भी सैकड़ों छात्रों की डिग्रियां नहीं बन सकीं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि विवि खुलने के बाद बाकी डिग्रियां बनाई जायेगी। सीटेट में पांच अक्टूबर तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। दशहरा की छुट्टी के कारण बीआरएबीयू अब छह अक्टूबर को खुलेगा। राजभवन से जारी छुट्टी के अनुसार तीन अक्टूबर तक विवि में दशहरा की छुट्टी थी, लेकिन कुलपति ने अपने अधिकार से छुट्टी को एक दिन और बढ़ा दिया है। छुट्टी चार अक्टूबर तक हो गई है। पांच...