महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फेसबुक पोस्ट के सुसाइड करने वाले निषाद पार्टी के पूर्व पदाधिकारी धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में पनियरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपितों में से एक नामजद जयप्रकाश निषाद व तीन अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद व उनके दो पुत्रों का नाम नहीं है। परिजनों का कहना है कि पहली तहरीर बदल दी गई। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्पीकर से अनुमति लेकर केबिनेट मंत्री को नामजद किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक प्रकरण में परिवार के एक सदस्य की नौकरी, मुआवजा व आवास मुहैया कराने का आश्वासन मिला है। पोस्टमार्टम हाउस पर उमड़ी भीड़ पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहा गांव में धर्मात्मा निषाद ना...