सासाराम, सितम्बर 16 -- चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को बीस सूत्री प्रखंड कमेटी की बैठक काफी गहमागहमी के बीच हुई। बैठक में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के महिला सहायता रोजगार योजना में जीविका पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था। सभी परिवार की एक महिला को योजना के फार्म भरवाने में सहयोग करें। सदस्य कामेश्वर सिंह ने कहा कि जन वितरण दुकानदार सभी लाभुकों को चार किलो ही अनाज प्रत्येक यूनिट दे रहे हैं। जिसे लोगों में आक्रोश है। सदस्य रविंद्र चंद्रवंशी ने सीडीपीओ के द्वारा प्रत्येक केंद्रों से अवैध वसूली करने और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने का आरोप लगाया। इस पर सदन में जमकर हंगामा किया। कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन...