धनबाद, जून 27 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन में होनेवाले चुनाव को लेकर गुरुवार को जनरल बॉडी मीटिंग हुई। गहमागहमी के बीच आमसभा को संपन्न कराया गया। मीटिंग के दौरान पक्ष-विपक्ष के अधिवक्ताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई। विपक्ष के अधिवक्ताओं ने जहां वर्तमान कमेटी पर तानाशाही रवैया अपनाने और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया। वहीं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यकाल को उपलब्धि भरा और ऐतिहासिक बताया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय तथा जितेंद्र कुमार ने बार के विकास के संबंध में बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान चार वर्षों में बार एसोसिएशन का चार मंजिला भवन, लिफ्ट तथा एसडीओ कोर्ट कैंपस को प्लास्टिक मुक्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया। दोनों पदाधिकारियों ने बार में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिना...