बक्सर, नवम्बर 12 -- सुरक्षा सख्त आज कत्ल की रात, प्रत्याशियों के साथ समर्थकों को नींद नहीं आएगी असली नतीजे सामने आने के बाद एक्जिट पोल की तस्वीर साफ होगी बक्सर/चौसा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान सम्पन्न होने के बाद अब जिले के साथ राज्य की जनता को चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। विगत 6 और 11 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होने के बाद समय का पहिया तेजी से आगे बढ़ता हुआ अब मतगणना की तारीख तक पहुंचने के करीब आ गया है। कल यानी 14 नवम्बर को राज्य के सभी 38 जिलों के सभी 243 विधानसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए सभी जिला मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। जिले के बक्सर सदर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर (सुरक्षित) ...