देवरिया, नवम्बर 11 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा की कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि एसआईआर के बारे में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को समझाएं और उन्हें जागरूक करें। इसको लेकर आम जन मानस में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यकर्ता बीएलओ दो बनकर अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें। चुनाव आयोग ने भी भरोसा दिलाया है कि जब तक किसी मतदाता को पूरा मौका और समय नहीं दिया जाता, तब तक उसे वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा। आयोग केवल उन्हीं नामों को हटाएगा जिनकी मृत्यु हो चुकी है, नाम दो जगह दर्ज हैं या जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने उदाहरण दे...