गिरडीह, अगस्त 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में सोमवार को अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई। जिसमें गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी में नजरी नक्सा को अंतिम रूप देने की समीक्षा की गई। सीओ मांझी ने अंचल क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र के बीएलओ व पर्यवेक्षकों को सभी प्रकार त्रुटिहीन नजरी नक्सा तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। मौके पर शशिकांत कुमार, इलतास अहमद, दशरथ प्रसाद आदि कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...