हाजीपुर, सितम्बर 4 -- लालगंज,संवाद सूत्र। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) अंचल कमेटी लालगंज के तत्वाधान में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआरआई) के संदर्भ में झंडा बैनर से सुसज्जित जुलूस निकाला गया। जो तीनपुलवा चौक से महावीर चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए गांधी चौक होकर पुनः तीनपुलवा चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में बदल गया। जिला कमिटी सदस्य डॉ.राजेंद्र शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर गरीब,वंचित व पिछड़े को मतदाता सूची से बाहर कर भारत के नागरिक होने से वंचित कर रहा है। चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित 07 करोड़ 73 लाख मतदाताओं की सूची से 65 लाख नाम हटाए गए है। अब 65 लाख मतदाता वोट नहीं दे पाएंगे। यानी उनसे नागरिक के रूप में उनके मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने घोष...