मुंगेर, अगस्त 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूबे में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अनियमितता ना हो, इसके लिए जमालपुर विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य विधान सभाओं में राजद का विशेष निगरानी टीम जांच कर रही है। गांव गांव पहुंचकर मतदाताओं की अपडेट लेने के लिए गुरुवार को जमालपुर प्रभारी राजेश रमण उर्फ राजू यादव एवं वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जमालपुर व धरहरा प्रखंडों के परहम, सिंघिया, हेमजापुर का दौरा किया, तथा ग्रामीणों से मिलकर उनका मतदाता नाम संबंधित अपडेट लिया। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि बिहार में डबल गुंजन की सरकार के इशारे पर बिहार के मतदाताओं से उनके मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। इस भारतीय लोकतंत्र के संविधान के द्वारा गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के लोगों को पूंजिपतियों तथा अमीर लोगों के बराबार खड़...