भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जीविका दीदियां जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सभी योग्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएंगी। इसके लिए सभी जीविका दीदियों, सामुदायिक कार्यकर्ताओं और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जीविका के संचार प्रबंधक विकास राव ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को जीविका के सभी संकुल स्तरीय संघों (सीएलएफ) में जीविका दीदियों एवं सामुदायिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र भरने एवं इसके साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई। इस्माईलपुर प्रखंड में नारी संघर्ष जीविका संकुल स्तरीय संघ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नवगछिया के एसडीओ, इस्माईलपुर के बीडीओ और ज...