सहरसा, जुलाई 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन के अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में बुधवार को इंडिया-महागठबंधन के आह्वान पर चक्का जाम व बिहार बंद का आयोजन किया गया।जिसमें महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर उतर कर पुनरीक्षण प्रक्रिया को तत्काल वापस लेने की मांग किया। आठ बजे सुबह से ही महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी, पप्पू यादव सका जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने विभिन्न जगहों पर चक्का जाम कर नारेबाजी किया। भाकपा माले और राजद के कार्यकर्त्ता सहरसा-मधेपुरा बाईपास रोड को बिस्कोमान भवन और कचहरी चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। शंकर चौक पर महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में चक्का जाम कर नारेबाजी किया। बंद में पूर्व विधायक अरुण कुमार, ...