गोपालगंज, जुलाई 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद चौकन्ना है। गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राजद के कार्यकर्ताओं की पैनी नजर है। उक्त बातें राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने गुरुवार को शहर के एक मैरेज हॉल में गोपालगंज विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्षों को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के लोग बिहार विधानसभा चुनाव में अपने संभावित हार से बौखलाहट में हैं। राजद के प्रत्येक कार्यकर्ता गांव-गांव में चौपाल लगा कर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य और तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को जनमानस तक पहुंचाने का काम करेंगे। गोपालगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी मो...