जहानाबाद, जुलाई 20 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल के भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने मतदाता सूची गहन परीक्षण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी पहले आंकड़े को बेहद भ्रामक और जनविरोधी बताया है। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशासन ने दावा किया है कि अरवल विधानसभा क्षेत्र में करीब 31,000 और कुर्था में लगभग 25,000 मतदाताओं के नाम संभावित रूप से हटाने लायक चिह्नित किए गए हैं, जिनमें मृत, शिफ्टेड और अज्ञात पहचान वाले मतदाता शामिल हैं। महानंद सिंह ने कहा कि मृत मतदाताओं को सूची से हटाने की बात तो समझ में आती है, लेकिन बड़ी संख्या में जिन लोगों को बिना पहचान वाला बताया जा रहा है, वह गंभीर सवाल खड़े करता है। आखिर किस आधार पर इनकी पहचान नहीं की जा सकी? उन्होंने बताया कि माले की टीम ने कई बूथों का दौरा किया और यह जानकारी मिली कि बूथ ...