समस्तीपुर, अगस्त 27 -- समस्तीपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को एसडीओ दिलीप कुमार ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। अनुमंडल प्रकोष्ट में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव भी दिये। इस दौरान वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर आगामी कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही प्रत्येक विषय वस्तु पर क्रमवार विचार-विर्मश हुआ। एसडीओ ने निर्देश दिया कि गहन पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध पारदर्शी एवं स्टीक तरीके से सम्पन्न कराया जाए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को दायित्वो के निर्वहन में तत्पर रहने का आग्रह किया गया। उपस्थित सभी राजनीतिक दलों ने पूर्ण सहयोग करने की बात कहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...