छपरा, जुलाई 18 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। राजनैतिक दल के प्रतिनिधि स्वयं जांच कर सकते हैं कि किन योग्य मतदाताओं का गणना प्रपत्र अभी तक भरा नहीं जा सका है। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग के निदेशानुसार ऐसे छूटे हुए मतदाताओं की विधानसभा वार सम्पूर्ण सूची हार्ड व सॉफ्ट प्रति में उपलब्ध कराते हुए कहीं। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक मे डीएम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। मिशन मोड में तेज गति से काम किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़ना है।साथ ही सूची स्वछ और शुद्ध हो इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारा मकसद है कि अबतक जिन निर्वाचकों का गणना प्रपत्र न...