गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद। गहन देखभाल इकाई (क्रिटिकल केयर ब्लॉक) के निर्माण में आ रही बड़ी बाधा हट गई है। एमएमजी अस्पताल में बन रहे ब्लॉक के सामने से दो दिन पहले 70 साल पुराने बरगद के पेड़ को कटवा दिया गया है। एमएमजी अस्पताल में आठ हजार वर्ग मीटर जमीन पर 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सघन देखभाल केंद्र) का निर्माण कार्य चल रहा है। 44.50 करोड़ की लागत से क्रिटिकल ब्लॉक की बिल्डिंग तैयार हो रही है। बिल्डिंग से सटकर बरगद का पेड़ था, जो प्रवेश द्वार के निर्माण में बाधा बन रहा था। पेड़ को कटवाने की अनुमति अस्पताल प्रबंधन ने वन विभाग से ले ली थी। कई लोगों से संपर्क के बाद भी पेड़ को काटा नहीं जा सका। बड़ी मशक्कत के बाद ब्लॉक के सामने खड़े पेड़ को कटवाने में सफलता हाथ लग गई। एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पेड़ कटन...