गंगापार, मार्च 1 -- क्षेत्र के विभिन्न कालेजों में यूपी बोर्ड की परीक्षा सुचारू रूप से हुई। सुबह की पाली में परीक्षा देने वाले हाईस्कूल के परीक्षार्थी साढ़े सात बजे के लगभग परीक्षा केन्द्रों के बाहर पहुंच गए थे। गहन तलाशी के बाद इन परीक्षार्थियों को सुबह आठ बजे के लगभग परीक्षा केन्द्र में जाने दिया गया। क्षेत्र के रामप्रताप इंटर कालेज सिरसा में सुबह की पाली में कुल 466 परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी, जबकि 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केन्द्र व्यवस्थापक डा शिवप्रकाश पाठक ने बताया कि परीक्षा शान्तपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से हुई। द्वितीय पाली इंटर नागरिक शास्त्र की परीक्षा में कुल 54 रहे, जिसमें 05 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज सिरसा परीक्षा केन्द्र की प्रधानाचार्य विनीता सिंह ने बताया कि उनके केन्द्र पर ...