सोनभद्र, सितम्बर 26 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बाजार में एक व्यवसायी की पत्नी से गहनों की सफाई के नाम पर लिए लाखों रुपये के जेवरात लेकर अज्ञात ठग फरार हो गये। पीडित महिला सुनीता जायसवाल पत्नी अनुपम जायसवाल की शिकायत पर अनपरा पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दर्ज हो गयी है जिसके आधार पर पुलिस ठगों और उनके द्वारा इस्तेमाल बाइक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को दी अपनी तहरीर में ठगी का शिकार बनी सुनीता जायसवाल पत्नी अनुपम जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 10:20 बजे दो युवक आये और अपने को उजाला कम्पनी का सेल्समैन बताते हुए नयी प्रोडेक्ट लॉच होने की बात कही। उन्हे बताया कि इससे फर्श से लेकर सारे मेटेल दो मिनट में नये हो जाते है। उनके हाथ की चांदी की अगूंठी ...