पीटीआई, अगस्त 3 -- असम के डिब्रूगढ़ ज़िले के लाहन गांव में बीते दिनों हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उत्तम गोगोई की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, नाबालिग बेटी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसे सुपारी देकर अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बेटी ने मां के गहनों का लालच देकर अपने दोस्त से पिता की हत्या करवाई। डिब्रूगढ़ के एसएसपी वीवी रमेश रेड्डी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पत्नी, बेटी और दो अन्य को पूछताछ के लिए बोरबरुआ थाने लाया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक की नाबालिग बेटी (कक्षा 9 की छात्रा) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।सुपारी देकर करवाई गई थी हत्या पुलिस सूत्रों के अन...