मुजफ्फरपुर, जून 16 -- औराई। देवकुली में रविवार की रात घर में घुसकर मंगलसूत्र, ढोलना, लॉकेट, जितिया समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर सुवंश राय ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही सुजीत कुमार को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि मेहंदी व हल्दी का कार्यक्रम था। इसी दौरान आरोपित ने घर में घुसकर गहने सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि आरोपित के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है। आवेदन के आधार पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...