कुशीनगर, अगस्त 18 -- ढाढा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव मठ सूरज गिरि में शनिवार की रात घर से एक नवविवाहिता गहना व नगदी लेकर फरार हो गई। ससुर ने हाटा कोतवाली में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव मठसूरजगिरि निवासी प्रकाश चन्द्र ने तहरीर सौंप कर बताया कि शनिवार की रात पूरा गांव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर उत्सव मना रहा था। वहीं नवविवाहिता बहू अनुष्का पत्नी रवि प्रताप देर रात घर में रखा कुल गहना व दस हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गयी है। अनुष्का की शादी चार जून 2025 को धूमधाम से हुआ था। पति रवि प्रताप शादी के एक माह बाद गुजरात कमाने चला गया। ससुर प्रकाश चंद ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव में प्रसाद लेने के बाद सभी लोग सोने चले गये। भोर में लगभग च...