बक्सर, जनवरी 3 -- पेज-03 के लिए कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला अपने ससुराल से करीब दो लाख रुपये के गहने, 20 हजार रुपये नकद और अपने दो वर्षीय बच्चे को लेकर फरार हो गई। महिला के पति के आवेदन पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। थाने में दर्ज मामले के अनुसार, पीड़ित पति ने बताया कि 28 दिसंबर को उसकी पत्नी बच्चे को दवा दिलाने के बहाने डुमरांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान महिला की मां से संपर्क किया गया, जहां से पता चला कि वह वहां भी नहीं पहुंची थी। घर में रखे गहनों और नकदी की जांच करने पर दो लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद गायब पाए गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 29 दिसंबर को जानकारी मिली कि...