मुरादाबाद, मई 15 -- सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र स्थित परंपरा-1 सोसायटी निवासी दया किशन रस्तोगी की भटावली में दारा इंडट्रीज नाम से फैक्ट्री है, जिससे वह केमिकल कारोबार करते हैं। बीते पांच मई को वह अपनी पत्नी और बेटे को साथ लेकर पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रही बेटी से मिलने गए थे। घर में बूढ़ी मां प्रमोद रस्तोगी(83) अकेली थीं। उनकी देखभाल के लिए नौकर सचिन सक्सेना को छोड़ गए थे। आठ मई को दोपहर के समय नौकर सचिन प्रमोद रस्तोगी की हत्या करके फरार हो गया था। प्रमोद रस्तोगी के छोटे बेटे डा. गौतम रस्तोगी ने इस मामले में आरोपी सचिन सक्सेना पर हत्या का केस दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि उनकी मां के शरीर से गहने भी गायब हैं। हत्याकांड के बाद से सिविल लाइंस पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सचिन ...