गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप सीपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में बेटी की शादी के लिए गहने बनाने के लिए सुनार को दस लाख रुपये देना एक दंपति को भारी पड़ गया। आरोप है कि सुनार ने गहने नहीं दिए और अब रुपये भी वापस करने से इनकार कर रहा है। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। टीला मोड़ क्षेत्र के भौपुरा में रहने वाली सीमा पत्नी मोनू के अनुसार उन्होंने गगन विहार में मनीष ज्वैलर्स के संचालक प्रमोद को 27 जुलाई को दस लाख रुपये दिए थे। कुछ समय बाद बेटी की शादी है। आरोप है कि जब वे प्रमोद की दुकान पर गहने लेने गए तो उन्हें बताया गया कि सोना महंगा हो गया है, इसलिए पूरे गहने नहीं बन सकेंगे। सीमा के अनुसार उन्होंने रुपये वापस देने के लिए कहा तो प्रमोद ने कुछ सम...