नोएडा, मई 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर की जेपी ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट से गहने चोरी हो गए। फ्लैट मालकिन ने घरेलू सहायिका पर शक जाहिर कर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लैट मालकिन अमृता सिंह का आरोप है कि घर से सोने के गहने चोरी हो गए हैं। उन्हें पूरा शक है कि घरेलू सहायिका ने गहने चोरी किए हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी घरेलू सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी घरेलू सहायिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...