प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। जार्जटाउन के सोहबतियाबाग निवासी सरीन (दाऊ) को अपने पड़ोसी को गहने गिरवी रखकर 1.60 लाख रुपये उधार देना महंगा पड़ गया। पड़ोसी पर विश्वास कर सहयोग करने के बाद अब गहने रुपये वापस मांगा, तो धमकी दी जाने लगी। सरीन ने शुभम, अभिषेक कुमार व बग्वाल सोनार सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सरीन ने पुलिस को बताया कि शुभम उसकी पत्नी व अभिषेक ने अपने घर पर कर्ज को खत्म करने की बात कही थी। पड़ोसी होने के नाते अपने घर पर रखे दो हार व एक अंगूठी सहायता के रूप में दिया। शुभम ने गहनों को सोनार के पास गहने गिरवी कर 1.60 लाख रुपये ले लिया। शुभम ने जल्द ही गहने वापस देने का वादा किया था। कुछ महीने बाद पता चला कि सोनार के यहां से गहने छुड़ा लिया गया, लेकिन वापस नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज ...