फिरोजाबाद, मई 29 -- ब्याज पर आभूषण रखने का धंधा करने वाले स्वर्णकार ने दुकान पर आने वाले ग्राहक के साथ रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में उस पर हमला बोल दिया। अपने बेटों के साथ मिलकर दंपति को पीटा। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगला उदी थाना बसई मोहम्मदपुर निवासी रामशंकर बुधवार को अपने गहने जरूरत के वक्त थाना दक्षिण में स्थित रामगोपाल स्वर्णकार की दुकान पर रखे थे। बीते दिनों वह अपने आभूषण लेने के लिए पत्नी के साथ में दुकान पर आया। यहां पर दुकानदार ने हिसाब बताया तो रामशंकर ने इस हिसाब को गलत बताते हुए अपने अनुसार रुपये का हिसाब बताया। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दंपति द्वारा अपनी बात रखी जा रही थी। इस दौरान यहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पर रागोपाल ने अपने बेटे देवांशु एवं निशु वर्मा को भी ...