नोएडा, जून 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्राहक को गहने देने के बाद उसके रुपये शोरूम संचालक को दिए बिना कर्मचारी फरार भाग गया। शोरूम में पूर्व में काम कर चुकी महिला ने आरोपी की मदद की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-20 थाने में दिल्ली के फ्रेंडस कॉलोनी निवासी और तनिष्क ज्वेलरी शोरूम के निदेशक अभिमन्यु वर्मा ने शिकायत दी कि लक्ष्मी नगर निवासी प्रशांत गुप्ता उनके शोरूम में बीते कई सालों से काम कर रहा था। उसने अपने नाम पर लाखों रुपये गहने लिखवाकर लिए। तीन जून को जब अभिमन्यु ने प्रशांत गुप्ता से गहने के बारे में पूछा तो उसने उसी दिन पूरे बिल के रुपये मिलने की बात कही। जिस ग्राहक के पास गहने थे, कर्मचारी ने उससे भी बात की। कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कुछ गहने शोरूम में पूर्व में काम करने वाली साक्षी श्रीवास्तव के पास हैं। प्र...