अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र से एक किशोरी मां के गहने और 50 हजार नगदी लेकर युवक के साथ फरार हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीडित पिता ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसकी काफी खोजबीन की गई परंतु कहीं अता पता नहीं चला। बाद में जानकारी हुई कि पुत्री को अंकेश निवासी बेलऊवा बरियारपुर थाना मालीपुर बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। उससे बात की गई तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं पुत्री जाते समय अपनी साथ मां के जेवर और 50 हजार नगदी भी लेकर चली गई है। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...