लखनऊ, नवम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग में खुद को अमेरिका के फिनलैंड निवासी चचेरा भाई बताकर जालसाज ने महिला को गहने और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा देकर 2.47 लाख रुपये ठग लिए। व्हाट्सएप कॉल से संपर्क स्थापित किया। महाराष्ट्र के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से छुड़ाने के नाम पर रुपये जमा कराएष ठगी का पता चलने पर महिला ने आलमबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अर्जुननगर गली-2 निवासी नेहा वासवानी के मुताबिक 27 अक्टूबर को व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने खुद को नेहा चचेरा भाई बताया और कहा कि वह अमेरिका के फिनलैंड से बोल रहा है। फोन करने वाले ने नेहा से कुछ ऐसी पारिवारिक बातें की, जिससे वह झांसे में आ गई और भरोसा कर लिया। झांसा दिया कि दोनों बेटियों के लिए गहने और विदशी करेंसी भेज रहा हूं। गहने और करेंसी महाराष्ट्र के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, इसके लिए ...