गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासिनी आरुषि जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां अपने जेवरात, एलआईसी बीमा का बांड, एफडी का पेपर, एक लाख रुपए नगद, बैंक का पासबुक एवं अन्य जरूरी कागजात एक बॉक्स में बंद कर मेरी नानी मुन्नी देवी के घर रख दिया था। नानी ने ताले का चाबी मां को दे दिया था। ढाई माह पूर्व उसकी मां की मौत हो गई। आरोप है कि उनकी नानी मुन्नी देवी, मामा अजय जायसवाल, मामी नीलम, मामा का लड़का दिव्यांश उनकी लड़की और कुछ अन्य लोग मिलजुलकर चोरी से बक्से की कुंडी तोड़कर सारा का सारा सामान और रुपया निकालकर आपस में बांट लिए। जब जानकारी हुई और इसके बारे में पूछा तो पहले गुमराह किया और अब धमकी दे रहे है कि शिकायत करने पर जान से मार देंगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज ...