गढ़वा, फरवरी 24 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में जेवर ठगी का एक मामला सामने आया है। दो अज्ञात ठग गहना सफाई के बहाने एक महिला का कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ढेकुलिया निवासी रोहित कुमार की पत्नी सपना देवी ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दो अज्ञात व्यक्ति सोना-चांदी के जेवर की सफाई करने के नाम पर महिला के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को पेशेवर जौहरी बताया और दावा किया कि वह पारंपरिक विधि से गहनों को नया जैसा चमका सकते हैं। महिला उनके झांसे में आ गई और फूल का लोटा साफ करने के लिए उन्हें दिया तो उसे साफ कर वापस लौटा दिया। उसके बाद सपना ने ठगों को पायल, कान का टॉप और अंगूठी सफाई के लिए दिया तो ठगों ने उन्हें टिफिन में बंद कर 15 मिनट गैस की आंच पर गर्म करने को बोला। जब वह टिफिन गर...