हाथरस, जून 4 -- सादाबाद में रविवार को पकड़ा गया चावल एमडीएम का निकला एसडीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को बीएसए को सौंपी है जांच चावल माफियाओं पर अब जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है। सादाबाद में रविवार को पकड़ा गया करीब पांच सौ बोरा चावल एमडीएम का बताया जा रहा है। एसडीएम सादाबाद के स्तर से इस प्रकरण की जांच पड़ताल के लिए दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। समिति की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी,उम्मीद है कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा भी तेज होगा। सादाबाद चावल माफियाओं का हब बन चुका है। चावल की कालाबाजारी जोरों पर है। रविवार को सादाबाद में पकड़ा गया चावल एमडीएम का था,यह प्रारंभिक पड़ताल में स्पष्ट हो चुका है। रविवार को ग्राम पंचायत नौगांव में एमडीएम वितरित करने वाली संस्था का जो माल गोदाम में होना चाहिए था। वो माल बिसावर के निकट ट्रकों में लोड होत...