हमीरपुर, नवम्बर 8 -- राठ, संवाददाता। विधानसभा स्तरीय कार्यशाला शनिवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला ने कहा कि सभी को गहनता से मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना है। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और नए मतदाताओं को शामिल करने का लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित किया। एसआईआर विधानसभा प्रभारी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पुराने समय में लोग निर्वाचन अधिकारी के साथ सांठ-गांठ कर फर्जी निर्वाचन पत्र बनवा लेते थे। लेकिन अब फर्जी और दोहरे वोटरों को हटाया जाएगा। वोट जिनके नहीं बने ऐसे नए युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सरस्वती शरण द्विवेदी, मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ.अंबेश कुमारी, ...