नई दिल्ली, जुलाई 22 -- गस एटकिंसन भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, न तो तीसरे मैच में और न ही चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिली है। ऐसे में उनको इस आधार पर डोमेस्टिक टीम ने भी अपनी टीम से बाहर कर दिया है। यही कारण है कि अब उनको कंट्री और क्लब की टीम से बाहर होने के बाद क्लब की दूसरे दर्जे की टीम के लिए मुकाबला खेलना होगा और अपना वर्कलोड साबित करने के बाद मुख्य टीम में जगह बनानी होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो गस एटकिंसन इस समय कंट्री बनाम काउंटी विवाद के फंस गए हैं। उन्हें सरे की पहली टीम के बजाय दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलना होगा, क्योंकि उन्हें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड...